Messi - इस खिलाड़ी के घर के ऊपर से नहीं गुज़र सकता कोई विमान, जाने क्या है वजह

Messi - इस खिलाड़ी के घर के ऊपर से नहीं गुज़र सकता कोई विमान, जाने क्या है वजह

 
m

अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया। अर्जेंटीना की टीम वर्ल्ड कप का फाइनल जीत चुकी है जहां उसका सामना फ्रांस से हुआ। पूरी दुनिया में उनके नाम का डंका बज रहा है। इसी बीच मेसी के घर को लेकर एक दिलचस्प फैक्ट भी वायरल हो रहा है। 

उनके घर के ऊपर से नहीं उड़ते जहाज 

2018 में कॉन्फ्रेंस में एक एयरलाइन के चेयरमैन ने गावा में मौजूद मेसी के घर को लेकर एक दिलचस्प फैक्ट का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि हवाई जहाज मेसी के घर में ऊपर से नहीं उड़ सकते। ये बैन है। इस बैन का मेसी के वहां रहने से कोई लेना देना नहीं है।also readRobot Supermodel Cafe - क्या है Robot Supermodel Cafe , सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल

प्रतिबंधित इलाके में है मैसी का घर 

मेसी का घर पर्यावरणीय प्रतिबंध क्षेत्र है। जहां हवाई जहाजों के लिए उस एयर स्पेस को पार करना प्रतिबंधित है। मेसी का ये घर ऊपर से देखने में फुटबौल के शेप का नजर आता है। मेसी का ये घर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। उनका ये घर पूरी तरह से इन्वायरमेंट फ्रेंडली है। जिसे ऊपर से देखने पर चारों तरफ हरियाली ही नजर आती है। 

बचपन की दोस्त से की थी शादी

लियोनेल मेसी ने 2017 में अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड एंटोनेला रोकोजो से शादी कर ली थी। मैसी और रोकुजो बचपन में पड़ोसी थे।  ५ साल की उम्र में मैसी ने पहली बार रोकोजो को देखा था। इसके बाद वे 13 साल की उम्र में स्पेन चले गए। जहां उन्होंने फुटबौल क्लब बर्सिलोना को ज्वाइन किया। दोनों हमेशा कौन्टेक्ट में रहते थे। जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई और 2008 में मेसी और रोकोजो साथ रहने लगे। उनके शादी से पहले दो बेटे भी हैं। 

From Around the web