Narayan Murti - रोज सुबह 6:20 पे इंफोसिस के ऑफिस क्यों पहुंच जाते थे नारायण मूर्ति, बताई दिल छू लेने वाली वजह

आईटी कंपनी इंफोसिस ने हाल ही में अपने 40 साल पूरे किए है। कंपनी के फाउंडर नारायण मूर्ति हैं। दोस्तों के साथ मिलकर, पत्नी से 10 रुपये उधार लेकर उन्होंने इस कंपनी की नींव रखी थी। एक इंटरव्यू के दौरान नारायण मूर्ति ने बताया कि वो समय के महत्व को समझते हैं इसलिए ऑफिस आने के लिए उन्होंने खास समय तय किया था। इसलिए हर दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर वो इंफोसिस के ऑफिस पहुंच जाते थे।
हर सुबह 6:20 बजे पहुंचते थे ऑफिस
इंटरव्यू के दौरान नारायण मूर्ति ने कहा कि बिना किसी देरी के मैं सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर इंफोसिस के ऑफिस पहुंच जाता था। रात के 8 से 9 बजे तक काम करता था । मैं दूसरों के सामने काम और समय को लेकर उदाहरण पेश करना चाहता था। काम शुरू करने से लेकर 2011 में रिटायरमेंट तक मैं हर सुबह 6:20 बजे इंफोसिस के ऑफिस पहुंचता था। मेरे इस व्यवहार के बाद ऑफिस के यंग इंप्लॉय भी वक्त पर ऑफिस आने लगे ।also readक्या हीरा चाटने से हो जाती है मौत, जाने क्या है रहस्य
इस बात का अफसोस
नारायण मूर्ति ने कहा कि इंफोसिस को खड़ा करने में मैंने अपना पूरा वक्त दिया लेकिन मुझे इस बात का अफसोस हैं कि मैं अपने बच्चों को वक्त नहीं दे सका। मैंने इंफोसिस को खड़ा करने के लिए बहुत त्याग किए हैं। मैं ऑफिस के कामों में इतना व्यस्त हो जाता था कि अपने दोनों बच्चों के साथ समय नहीं बिता पाता था। मेरी पत्नी सुधा ने बच्चों की पूरी जिम्मेदारी निभाई। मुझे हमेशा ये बात खलती हैं कि मैं अपने बच्चों को अपना पूरा वक्त नहीं दे सका।