Joint Family - 72 लोगों की फैमिली , रोज लगता है 10 लीटर दूध और 1200 रुपये की सब्जी

Joint Family - 72 लोगों की फैमिली , रोज लगता है 10 लीटर दूध और 1200 रुपये की सब्जी

 
f

आज के समय में लोग संयुक्ति परिवार में रहने के बारे में सोचते ही नहीं हैं। पहले लोग संयुक्त परिवार में ही रहना पसंद करते थे। एक परिवार में 20-25 लोग आराम से एक साथ रहा करते थे। आजकल ऐसे ही एक संयुक्त परिवार की चर्चा हो रही है जिसमें इतने लोग हैं कि जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं इस परिवार के बारे में...

चार पीढ़ियां रह रही हैं साथ 

m

ये परिवार महाराष्ट्र के सोलापुर में रहता है। इस संयुक्त परिवार में 72 सदस्य हैं। सभी एक साथ ही रहते हैं। इस परिवार की चार पीढ़ियां एकसाथ रह रही हैं। मूल रूप से तो ये परिवार कर्नाटक का रहने वाला है। करीब 100 साल पहले ही वो वहां से महाराष्ट्र के सोलापुर आ गए थे। यही के होकर रह गए। यह परिवार कई तरह के बिजनेस में है। इस परिवार को हर दिन 10 लीटर दूध की जरूरत पड़ती है।

एक आदमी की सैलरी के बराबर आता है बिजली का बिल 

e

एक टाइम की सब्जी खाने में इस परिवार के करीब 1000-1200 रुपये खर्च हो जाते हैं। कभी नॉनवेज बनता है तो फिर यह खर्च तीन से चार गुना और बढ़ जाता है। ये परिवार जिस घर में रहता है वहां का बिजली का बिल हर महीने 40-45 हजार रुपये आता है। ये परिवार बिजनेस में अपनी सफलता का श्रेय अपने संयुक्त परिवार को ही देता है। आज के समय में ऐसे संयुक्त परिवार का मिलना काफी दुर्लभ है। 

बहुओ को पहले आती थी दिक्कत 

p

इस परिवार में जो बहु आई हैं उन्हें पहले काफी दिक्कत आती थी। लेकिन धीरे धीरे उन्होंने भी इस परिवार में रहना सीख लिया। उनकी सांस पति और देवर ने उनकी काफी मदद की। इन सबने उन्हें एडजस्ट करना सिखाया। 

From Around the web