Denmark:इस देश में यदि 25 साल की उम्र तक नही की शादी तो सहना पड़ेगा टॉर्चर

Denmark:इस देश में यदि 25 साल की उम्र तक नही की शादी तो सहना पड़ेगा टॉर्चर

 
.

हमारे देश में लड़के-लड़कियों की शादी को लेकर काफी चहल-पहल रहती है। इसलिए शादी की उम्र आते ही मोहल्ले के लोग पूछने लगते हैं वरना रिश्ता बताने में लग जाते हैं। वैसे आपको बता दें कि फिर भी ये गर्व की बात है क्योंकि एक देश ऐसा भी है जहां अगर 25 साल की उम्र तक शादी नहीं की जाती है तो लड़के-लड़कियों को काफी टॉर्चर झेलना पड़ता है।

खुले रास्ते में बेइज्जती

वह भी अकेले में कोई ताने नहीं देता, लेकिन खुले रास्ते में बेइज्जती होती है। शादी की उम्र को लेकर हर देश की अपनी मान्यताएं होती हैं। कहीं जल्दी शादी करना अच्छा माना जाता है तो कहीं लोग देर से शादी करते हैं, लेकिन डेनमार्क में अगर कोई 25 साल की उम्र तक अविवाहित है तो उसे मसालों से नहलाया जाता है।read also:जानिए देश की इन सुनसान, अजीबोगरीब और साथ ही खूबसूरत जगहों के बारे में

परंपरा

यह कोई मजाक नहीं बल्कि सालों से चली आ रही परंपरा है। हमारे देश में इतनी महंगी बिकने वाली दालचीनी के पाउडर का इस्तेमाल डेनमार्क में 25 साल से कुंवारे बनकर घूम रहे लोगों को मारने के लिए किया जा रहा है।

स्नान किया जाता है

25 साल की उम्र तक शादी नहीं की तो टॉर्चर... डेनमार्क में अगर कोई लड़का या लड़की 25 साल की उम्र तक अपने लिए पार्टनर नहीं ढूंढ पाया तो उसे सड़क पर बैठाकर दालचीनी पाउडर से नहलाया जाता है । वैसे तो आप इसे सजा के तौर पर भी देख सकते हैं, लेकिन अब लोग इसे मजाक के तौर पर ही देखते हैं। ज्यादा तो नहीं लेकिन डेनमार्क में आज भी इस परंपरा का पालन किया जाता है। वैसे आपको बता दें कि डेनिश समाज में ऐसा बिल्कुल नहीं है कि लोग 25 साल की उम्र तक शादी कर लेते हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा खुलकर करने में लोगों को मजा आता है। लोगों को सिर से पांव तक दालचीनी पाउडर से नहलाया जाता है।

From Around the web