Andrea Jeremiah: जानिए दुनिया की सबसे बड़े होंठ वाली महिला के बारे में

Andrea Jeremiah: जानिए दुनिया की सबसे बड़े होंठ वाली महिला के बारे में

 
.
एंड्रिया जेरेमिया के होंठ दुनिया के सबसे बड़े होंठों की लिस्ट में आते हैं। क्या आपने कभी किसी महिला के बड़े होंठ देखे हैं? नहीं देखा होगा आपने आपको बता दें कि खूबसूरत दिखने के लिए कई बार हम कई सर्जरी भी करवाते हैं। ऐसे में कई बार सर्जरी फेल होने के कारण हमारे शरीर को नुकसान पहुंचता है। अगर एंड्रिया यिर्मयाह के साथ भी ऐसा ही किया जाए, तो उसने अपने होठों को बड़ा करने के लिए कई सर्जरी करवाई हैं। उसके होठों को देखकर आप शायद डर जाएं।

वहीं, सर्जरी से पहले और अब की तस्वीर में एंड्रिया जेरेमिया को पहचान पाना काफी मुश्किल हो जाता है। एंड्रिया जेरेमिया ने साल 2018 से अपना लुक बदलने की सोची। उन्हें नहीं पता था कि उनकी एक ख्वाहिश उनके होठों को खराब कर देगी।

फटे होंठों के कारण सांस लेने में दिक्कत होना

एंड्रिया यिर्मयाह के होंठ इस हद तक बिगड़े हुए हैं कि जो कोई भी उन्हें पहली बार देखता है वह भयभीत हो जाता है। वहीं उनके होठों की वजह से उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साल 2018 में उन्होंने लिप फिलर्स करवाया था। उसके बाद से अब तक वह 32 से ज्यादा बार लिप फिलर्स का इस्तेमाल कर चुके हैं।

होठों पर 8 लाख रुपए खर्च किए गए हैं

भारतीय करेंसी के हिसाब से एंड्रिया जेरेमिया ने अपने होठों पर करीब 8 लाख रुपए खर्च किए हैं। इसके अलावा उनका काफी पैसा बर्बाद हो चुका है। Andrea Jeremiah को अपने बड़े होंठ बहुत पसंद हैं। वह फिर से लिप फिलर्स करवाना चाहती हैं। वहीं अगर बीते दिन की बात करें तो एंड्रिया ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया था।इसकी तस्वीर भी एंड्रिया ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ शेयर की थी।

एंड्रिया जेरेमिया बुल्गारिया से हैं

बार्बी डॉल की तरह दिखने की ख्वाहिश रखने वाली एंड्रिया जेरेमिया महज 23 साल की हैं। बुल्गारिया की रहने वाली एंड्रिया जेरेमिया ने न सिर्फ अपने होठों बल्कि गाल और ठुड्डी की भी सर्जरी करवाई है। उनके बड़े-बड़े होठों की वजह से उनके नथुने भी बंद हो गए हैं। वहीं बड़े होंठों के कारण उन्हें खाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

From Around the web