स्टडी के अकोडिंग जानिए क्यों बाथरूम में आप सबसे ज्यादा क्रिएटिव होते हैं

बहुत से लोग बाथरूम में घंटों बिता देते हैं और उन्हें इसका कोई घमंड नहीं होता। कई बार तो बाथरूम में लोग अपना बिजनेस प्लानिंग भी कर जाते हैं। कभी आपने ध्यान दिया है कि अगर आप बाथरूम में फोन ना लेकर जाओ तो दिमाग कितना ज्यादा खुल जाता है और आपकी सोचने की क्षमता बढ़ जाती है। वहीं कुछ लोग अपनी जिंदगी के फैसले पर गौर करते हैं तो कुछ आने वाले समय के बारे में सोचते हैं। also read:- भूलकर भी ना बोले या लिखे इस गांव का नाम नहीं तो आप पड़ सकते हैं मुश्किल में
इसके लिए रिसर्च क्या कहती है
बाथरूम में क्रिएटिव आईडियाज आने को लेकर कई शोधकर्ताओं ने रिसर्च की है। और ऐसी एक रिसर्च जाने-माने शोधकर्ता zachary irving है जो यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया के कोरकोरन डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉसफी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर काम कर रहे हैं। इनका एक रिसर्च पेपर कहता है कि अगर आप कैसे प्रॉब्लम को सॉल्व करना चाहते हैं तो उस पर ध्यान मत दे और थोड़ा सा ब्रेक ले। अगर हम लगातार किसी चीज पर काम करते हैं तो हमारा दिमाग थक जाता है और इसी कारण से हम ज्यादा क्रिएटिव नहीं सोच पाते हैं।
क्या वजह है जिसके कारण बाथरूम में ज्यादा क्रिएटर होते हैं
इस रिसर्च लॉजिक लगाया गया है की अगर आप बाथरूम में किसी काम के लिए जाते हैं तो आप ज्यादा क्रिएट हो जाते हैं। नहाते समय या फ्रेश होते समय आपका ध्यान उस समस्या से हट जाता है और शरीर को आराम नहीं जाता है । और उसी वक्त आप हर तरह के ख्याल अपने दिमाग में लाते हैं जिस वजह से आपको किसी भी समस्या का हल जल्दी मिल जाता है और आईडी आ जाता है।
इस रिसर्च के नतीजे लाने के लिए 222 प्रतिभागियों को अलग-अलग तर्क देकर उन पर साइकोलॉजी के अलग तरह के एक्सपेरिमेंट किए गए थे जिसमें किसी को वीडियो देखना किसी को फिल्म का कोई सीन देखना और किसी को कोई प्रोडक्ट देखकर उस पर आईडिया ढूंढ कर लाना और ऐसे ही कई रोचक टास्क दिया। और वही एक और उसमें बताया गया की आपको सबसे बेहतरीन आइडिया बाथरूम में नहाते समय आते हैं। क्योंकि उस वक्त आपका शरीर बहुत ज्यादा रिलैक्स होता है।