Jugaad - स्कूटी पर एक साथ बैठ के जाते दिखे 8 लोग, लोग बोले- बिरयानी का कमाल है

Jugaad - स्कूटी पर एक साथ बैठ के जाते दिखे 8 लोग, लोग बोले- बिरयानी का कमाल है

 
p

आज के दौर में हर किसी के पास कोई ना कोई गाड़ी है। स्कूटी, स्कूटर या मोटरसाइकिल जैसे किसी भी वाहन पर 2 लोग ही बैठ सकते हैं। अगर दो से ज्यादा लोग बैठे तो जुर्माना भी लगता है लेकिन ऐसे नियमों के बावजूद भी कुछ लोग बेपरवाह होकर कई लोगों को गाड़ी पर बैठा लेते हैं।

क्या आपने कभी एक स्कूटी पर 8 लोगों को बैठे हुए देखा है? क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर एक शख्स स्कूटी पर 8 बच्चों के साथ सवारी कर रहा है। ऐसा करके उसने अपने साथ-साथ बच्चों की जान के साथ भी खिलवाड़ किया है। 

वीडियो हो रहा वायरल 

इस वीडियो को ट्विटर पर @Ayesha86627087 नाम की यूजर ने शेयर किया है। ये 9 सेकंड का वीडियो है। इस क्लिप में एक शख्स अपने साथ स्कूटी पर इतने बच्चों को बैठाकर चला जा रहा है। एक बच्चा स्कूटी में पीछे लगे सपोर्ट पर खड़ा है, तीन बच्चे बीच में बैठे हैं और दो आगे खड़े हैं। एक बच्चा बुरी हालत में किसी तरह स्कूटी की बाईं ओर लटका हुआ है। शख्स ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा है। राह चलते किसी शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

alsoreadAmazing-dance-on-kacha-badam - कच्चा बादाम गाने पर पाकिस्तानी बच्चे का डांस हुआ वायरल, हीरो हीरोइन को भी कर दिया फेल

63 हजार से ज्यादा लोगो ने देखा 

इस वीडियो को अब तक 63 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो पर कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर दो पहिया गाड़ी पर दो से ज्यादा सवार लोगों के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर इससे जुड़ी चेतावनी दी जाती है फिर भी कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं। 

From Around the web