Mika Di Vohti -100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक है मीका सिंह, जानकर शॉक्ड हो जाएंगी आकांक्षा पुरी

45 साल की उम्र में मशहूर सिंगर मीका सिंह ने नेशनल टेलीविजन पर स्वयंवर रचाकर अपनी वोटी को चुन लिया है उनका नाम आकांक्षा पुरी हैं मीका और आकांक्षा ने अभी तक शादी तो नहीं की है लेकिन एक दूसरे को जयमाला पहनाई है अब ये दोनों शादी के बंधन में कब बधेंगे ये तो वक्त ही बताएगा मीका से शादी करके आकांक्षा पुरी भी करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन जरूर बन जाएंगी
मीका सिंह का दिल्ली में एक आलीशान फॉर्म हाउस है इस फार्म हाउस की कीमत करीब 40 करोड़ है इस फॉर्म हाउस में झील 5 घोड़े और कई डॉग्स हैं मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर कई बार अपने इस फॉर्म हाउस का वीडियो भी शेयर किया है
फार्म हाउस के अलावा मीका सिंह कई लग्जरी कारों के भी मालिक हैं उनके पास Porsche Panamera है जिसकी कीमत करीब 1.46 करोड़ है इसके अलावा उनके पास Hummer है जिसकी कीमत 80 लाख उनके पास Lamborghini भी है जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ Ford Mustang करीब 76 लाख और Mercedes GLS भी है जिसकी कीमत करीब 1.7 करोड़ रुपये है इन महंगी कारों के अलावा मीका के पास कई बाइक भी हैं
मीका सिंह का मुंबई के पॉश इलाके में एक फ्लैट है इस फ्लैट की कीमत करीब 20 करोड़ से ज्यादा है मीका सिंह और कपिल शर्मा काफी अच्छे दोस्त हैं और मीका कपिल शर्मा के पड़ोसी भी हैं आकांक्षा पुरी की संपत्ति करीब 15 करोड़ की है उनके पास आलीशान घर और लग्जरी कार भी है इसके अलावा आकांक्षा कई फिल्मों और टेलीविजन सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं