Mika Di Vohti - आकांक्षा पुरी ने जीता शो, बनेंगी मीका सिंह की दुल्हिनया

मीका सिंह को आज के समय में हर कोई जानता है वे बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर हैं वे दलेर महेंदी के भाई हैं मीका ने बॉलीवुड में बहुत सारे हिट गाने गाए हैं पिछले कुछ समय से मीका अपने शो ‘मीका दी वोटी’ में अपनी दुल्हनिया ढूंढने में लगे हुए थे
मीका की दुल्हन बनने की रेस में 12 लड़कियां शामिल हुईं थी लेकिन मीका का दिल उनकी पुरानी दोस्त और इस शो की वाइल्ड कार्ड एंट्री आकांक्षा पुरी पर आया आकांक्षा इस शो की विजेता बन गई हैं स्वयंवर में आकांक्षा के साथ पंजाब की रहने वाली नीत महल और बंगाल की प्रांतिका दास फाइनल तक पहुंची थीं लेकिन शो के फिनाले में मीका ने आकांक्षा के गले में वरमाला पहना दी
उन्होंने आकांक्षा से शादी नहीं की है लेकिन इन तीनों लड़कियों में से आकांक्षा को चुनते हुए मीका ने वरमाला उनके गले में जरूर डाल दी है मीका ने साफ किया है कि वह शादी के बंधन में बंधने से पहले आकांक्षा के साथ बिना कैमरों के कुछ समय बिताना चाहते हैं
आकांक्षा पुरी बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं इन दोनों का रिश्ता तब खबरों में आया था जब पारस ने शो में जाते ही आकांक्षा को छोड़ माहिरा शर्मा से दिल लगा लिया था इस शो में न आते हुए भी आकांक्षा पुरी काफी सुर्खियों में रही थीं आकांशा मीका की भी फ्रेंड रह चुकी हैं मीका उन्हें पहले से जानते हैं और इसी वजह से शायद मीका ने आकांशा को अपना होने वाला हमसफ़र चुना है और बाकि बची दो लड़कियों का दिल तोड़ दिया है