शराब की जगह बियर पीने वालों की गिनती बढ़ती ही जा रही है | आज कल तो मर्दो के साथ औरते भी बड़ी शोक से पीती है. क्युकी बीयर में हार्ड लिकर के मुकाबले अल्कोहल की मात्रा कम होती है, यही वजह है कि लोग बीयर पीना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन बीयर में भी कुछ ऐसे बीयर के ब्रांड होते हैं जिनमें काफी मात्रा में अल्कोहल होता है. आज आपको कुछ ऐसी ही स्ट्रांग बियर के बारे में बताते है
ये है स्ट्रांग बियर के ब्रांड
स्नेक वेनम का नाम दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर में आता है. इसे बनाने वाली कंपनी का नाम BREWMEISTER है. इसकी बोतल देख कर ही आपको अंदाजा लग जाएगा कि ये कितनी ज्यादा नशीली होगी. इसमें अल्कोहल की मात्रा 67.5 % होती है. दुनिया के किसी भी दूसरे ब्रांड की बीयर में इतनी मात्रा में अल्कोहल नहीं होती. कुछ देशों में तो बीयर में इतनी ज्यादा अल्कोहल की मात्रा रखना बैन कर रखा है.
किस देश की है ये बियर
ये दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर ब्रिटेन की है. इतनी ज्यादा स्ट्रॉन्ग होने की वजह से वह के ज्यादातर लोग इसे पीते ही नहीं.बियर बनाने वाली कंपनी दावा करती है कि वह इस बीयर को बनाने के लिए स्मोक्ड पीट माल्ट और शैम्पेन यीस्ट जैसी चीजों का इस्तेमाल करती है. इसके अलावा इसमें जौ के शराब की खमीर यानी एली यीस्ट को भी मिलाया जाता है.
क्या कीमत है दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट बियर की
अमूमन एक 330 एमएल बीयर की बोतल की कीमत 200 से 300 के आसपास है. लेकिन अगर आप दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. दरअसल, स्नेक वेनम की 330 एमएल की एक बोतल की कीमत 40 पाउंड है. यानि की भारतीय रुपयों में इसकी कीमत लगभग 4 हजार रुपये होगा.