अगर घूमने के है शौकीन तो सितंबर में घूमने के लिए ये है बेस्ट जगह

bollywoodremind.com
5 Min Read

मानसून को घूमने के लिए अच्छा समय नहीं माना जाता क्युकी कभी बारिष तो कभी हुमस से मौसम के मिजाज का कुछ पता ही नहीं चलता इसलिए लोग सितंबर को घूमने के लिए बेस्ट समय नही मानते हैं लेकिन शायद उन लोगों को यह पता नहीं होता हैं कि सितंबर मानसून सीजन का लास्ट मंथ होता हैं और इस समय मौसम काफी सुहाना होता हैं।

इस महीने में घूमने जाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता हैं कि अधिक भीड़-भाड़ का सामना नही करना पड़ता हैं और रहने के लिए सस्ते दामों में होटल में रूम भी मिल जाता हैं। हम आपकों भारत में सितंबर के महीने में घूमने के लिए कुछ शानदार जगह बताएंगे जहां आप अपनें दोस्तों या परिवारजनों के साथ जाने का प्लान कर सकते हैं।

सितंबर में भारत में घूमने के लिए बेस्ट जगह
मानसून के सुहाने मौसम का आनंद उठाने के लिए सितंबर में भारत के इन जगहों पर घूमने जाने का प्लान करें।
बनारस
बनारस को बहुत सरे नमो से जाना जाता है जैसे काशी, वाराणसी, महादेव की नगरी, घाटों का शहर इत्यादि। यह भारत के खूबसूरत जगहों में से एक हैं, यहां हर साल लाखों की संख्या में देशी और विदेशी लोग घूमने के लिए आते हैं। बनारस में घूमने के लिए ऐसे तो कई जगह हैं लेकिन अगर आप दो से तीन दिनों के लिए जाते हैं तो इन जगहों को जरुर घुमें। त्रिदेव मंदिर, संकटमोचन मंदिर, तुलसी मानस, रामगढ़ किला, काशी विश्वनाथ मंदिर, स्वर्वेद महामंदिर और काल भैरव मंदिर इत्यादि।

इसके अलावा आप वहां घाटों का सैर कर सकते हैं, शाम के समय गंगा आरती और बोटिंग का आनंद लें सकते हैं।अगर आप भगवान के करीब रहकर शांति पूर्ण जीवन की तलाश कर रहे हैं तो इससे अच्छी कोई दूसरी जगह नही हो सकती हैं।

दार्जलिंग

दार्जलिंग की खूबसूरत वादियों में घूमने का मजा जीवन के यादगार पलो में से बन जाएगा। अगर आपने अपने जीवन में एक बार भी दार्जलिंग नही गया तो दुनिया में क्या ही घूमा। दार्जलिंग की खूबसूरती बर्फीली चोटियों, पहाड़ों, रंगीन घाटियों और हरे-भरे चाय के बागानों से हैं जो धरती पर स्वर्ग के समान है। इसके आकर्षण को देखने के लिए आप यहां रॉक गॉर्डन, टाइगर हिल के साथ ही बतासिया लूप, पीस पैगोडा, जैपनीज टेंपल, आरकेएम, डली मॉनेस्ट्री, चौरस्ता और एमजी रोड(मॉल रोड) जरुर जाएं।

अमृतसर

पंजाब का अमृतसर सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक हैं। हर साल दुनिया भर से लाखों लोग यहां स्थित स्वर्ण मंदिर को देखने के लिए आते हैं। यहां पर पक्षी प्रेमियों और पर्यावरण प्रेमियों के लिए हरीके वेटलैंड तथा पक्षी अभ्यारण्य बहुत अच्छीजगह हैं जहां कई दुर्लभ पक्षी देखने को मिलते हैं।इन जगहों के बाद अमृतसर में आप जालियांवाला बाग, बाबा अटल टॉवर विभाजन संग्रहालय, राम बाग गॉर्डन और गोविंदगढ़ किला, पुल कंजरी इत्यादि एक्सप्लोर कर सकते हैं।

उदयपुर

राजस्थान में हर साल लाखों टूरिस्ट भ्रमण करने के लिए आते हैं जो “जयपुर”और “उदयपुर” शहरों का भी भ्रमण करते हैं।अगर आप अभी कही घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो उदयपुर जैसे शानदार जगह को इस बार अपना डेस्टिनेशन बना सकते हैं।उदयपुर जिसे “पूर्व का वेनिस”, शाही शहर और झीलों के शहर के नाम से जाना जाता हैं। यह सितंबर महिने में घूमने के लिए एक खुबसूरत शहर हैं.यहां आप लेक पैलेस, सिटी पैलेस, मानसून पैलेस, फतेह सागर झील पिछोला झील, जयसमंद झील और भारतीय लोक कला मंडल जैसे और कई अन्य बेहतरीन जगहों पर घूम कर अपने छुट्टी का आनंद उठा सकते हैं।

श्रीनगर

श्रीनगर जिसे “धरती का स्वर्ग” कहां जाता हैं इसकी खूबसूरती सितंबर महीने में और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। यह शानदार जगह जम्मू-कश्मीर की राजधानी हैं जो पहाड़ों, रंगीन घाटियों और झीलों के खुबसूरत दृश्यों और प्राकृतिक सौंदर्य से कारण पुरे दुनिया भर में मशहूर हैं।अगर आप यहां जाने का प्लान रहे हैं तो हाथों से बनाया हुआ कालीन, पश्मीना शॉल, मसाले, केसर और अखरोट की लकड़ी से बनी चीजों को खरीद सकते हैं। वहां हाउसबोट में स्टे करने, कश्मीरी भोजन और ठंडी बर्फीली हवाओं में घूमने का आनंद आपकों किसी जन्नत से कम नही लगेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *